1.
ज्यादा कुछ नहीं , बस थोड़ी सी हरारत है .
थोड़ी बीमार थी कल माँ , उसके पैर दबाये थे
माँ तो रातों जग कर भी , तरोताजा उठती थी .
2.
ज़िंदगी है तो ग़म भी सहते जा रहे हैं .
कल सुना दुनिया ख़त्म हो रही है ,
शायद वो आ रहे हैं , इतनी तबाही लेकर .
3.
सहमी सी है , अभी नयी आई है .
फिर ये तो छोटी सी बिल्ली है ,
हमारी बहू तो हफ्ते में सब में घुल गयी थी .
No comments:
Post a Comment